छतरपुर। जिले के ढ्डारी गांव में शक्कर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रक समेतत पूरी शक्कर जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को नहीं बुझा सके.
जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले गांव ढडारी के पास एक ट्रक अचानक धू-धूकर जलने लगा. आसपास से गुजरने वाले लोगों ने फौरन मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग बुझा पाती ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.
ट्रक में जिस समय आग लगी उस समय कुछ मजदूर और ट्रक के कर्मचारी काम कर रहे थे. सभी जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए हैं. आग इतनी तेजी से लगेगी आसपास के खेतों तक भी पहुंच गई. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.