भोपाल। राजधानी के बचे हुए 10 निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. शनिवार को पांच निकायों में 78 वार्डों का आरक्षण किया गया. 14 में से पांच निकायों के 78 वार्डों के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वार्डों के लिए आरक्षण किया गया. इसमें से 41 वार्ड स्त्रियों के लिए रिजर्व हुए हैं, जबकि 37 वार्ड मुक्त रहे हैं. जिन पर स्त्री या पुरूष कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं, पांच निकायों के लिए आरक्षण 21 जुलाई को संपन्न हाे चुका है. इसके अलावा शेष तीन निकायाें का आरक्षण जनवरी में हो चुका था. आरक्षण की शुरूआत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उपिस्थत होकर कराई.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार के समय किए गए वार्डो के परिसीमन को भाजपा ने सरकार में आने के साथ ही निरस्त कर दिया था. मार्च में भाजपा की सरकार के गठन के साथ ही पाया था कि कांग्रेस सरकार के समय गलत तरीके से वार्ड परिसीमन करते हुए जनवरी में आरक्षण किया गया था. जिसको सरकार ने अवैध मानते हुए शून्य कर दिया था. ऐसे में जिले की तीन निकायों बोड़ा, नरसिंहगढ़ और तलेन में वार्ड परिसीमन नहीं होने से वहां के आरक्षण को यथावत जनवरी में हुए आरक्षण को ही रखा गया है.
दरअसल 21 जुलाई को राजगढ़, कुरावर, खुजनेर, छापीहेडा और पचोर का आरक्षण हो चुका है. अब शनिवार को जिले की ब्यावरा, सुठालिया, खिलचीपुर, जीरापुर और माचलपुर के निकायों के लिए आरक्षण किया गया है. जिसमें से 41 वार्ड स्त्रियों के लिए रिजर्व हुए हैं. 37 वार्ड मुक्त रहे हैं, जिनपर कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं.