ETV Bharat / briefs

निवाड़ी में सरकार के तमाम दावे फेल, गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

निवाड़ी जिले के टेहरका थाना क्षेत्र के जिखनगांव के लोगों ने दो महीने का राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और राशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:41 PM IST

The poor are not getting ration
The poor are not getting ration

निवाड़ी । सरकारें भले ही गरीबों के कल्याण के कितने दावे करें, लाख योजनाएं बनाएं, लेकिन धरातल पर अधिकारी जो चाहेंगे वही होगा. निवाड़ी जिले में कई गांवों से राशन ना मिलने की शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन कोटेदार और विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, शिकायतों के एवज में हर बार कोटेदार का कमीशन बढ़कर जरूर बंटा है, आज भी यही स्थिति बनी हुई है.

The poor are not getting ration
गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

गांवों में लोगों को राशन नहीं मिल रहा है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम नवंबर तक मुफ्त राशन देंगे. हाल ही में जिले के टेहरका थाना क्षेत्र के जिखनगांव के लोगों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि हमें हमें अभी जून और जुलाई दो माह का राशन नहीं मिला. जब उन लोगों ने इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी संदीप पांडे से की तो उन्होंने कहा कि अभी अगस्त का राशन ले लो जून और जुलाई का बाद में देखेंगे.

लोगों का कहना है कि खाद्य अधिकारी द्वारा हमें गुमराह कर कोटेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. अब देखना यह है कि निवाड़ी कलेक्टर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

निवाड़ी । सरकारें भले ही गरीबों के कल्याण के कितने दावे करें, लाख योजनाएं बनाएं, लेकिन धरातल पर अधिकारी जो चाहेंगे वही होगा. निवाड़ी जिले में कई गांवों से राशन ना मिलने की शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन कोटेदार और विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, शिकायतों के एवज में हर बार कोटेदार का कमीशन बढ़कर जरूर बंटा है, आज भी यही स्थिति बनी हुई है.

The poor are not getting ration
गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

गांवों में लोगों को राशन नहीं मिल रहा है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम नवंबर तक मुफ्त राशन देंगे. हाल ही में जिले के टेहरका थाना क्षेत्र के जिखनगांव के लोगों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि हमें हमें अभी जून और जुलाई दो माह का राशन नहीं मिला. जब उन लोगों ने इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी संदीप पांडे से की तो उन्होंने कहा कि अभी अगस्त का राशन ले लो जून और जुलाई का बाद में देखेंगे.

लोगों का कहना है कि खाद्य अधिकारी द्वारा हमें गुमराह कर कोटेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. अब देखना यह है कि निवाड़ी कलेक्टर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.