निवाड़ी । सरकारें भले ही गरीबों के कल्याण के कितने दावे करें, लाख योजनाएं बनाएं, लेकिन धरातल पर अधिकारी जो चाहेंगे वही होगा. निवाड़ी जिले में कई गांवों से राशन ना मिलने की शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन कोटेदार और विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, शिकायतों के एवज में हर बार कोटेदार का कमीशन बढ़कर जरूर बंटा है, आज भी यही स्थिति बनी हुई है.
गांवों में लोगों को राशन नहीं मिल रहा है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम नवंबर तक मुफ्त राशन देंगे. हाल ही में जिले के टेहरका थाना क्षेत्र के जिखनगांव के लोगों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि हमें हमें अभी जून और जुलाई दो माह का राशन नहीं मिला. जब उन लोगों ने इसकी शिकायत खाद्य अधिकारी संदीप पांडे से की तो उन्होंने कहा कि अभी अगस्त का राशन ले लो जून और जुलाई का बाद में देखेंगे.
लोगों का कहना है कि खाद्य अधिकारी द्वारा हमें गुमराह कर कोटेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. अब देखना यह है कि निवाड़ी कलेक्टर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.