आगर मालवा। जिले में एक ग्रामीण महिला को पथरी की बीमारी थी, जिसका गलत ऑपरेशन कर रुपए ऐंठने वाले चिकित्सक को कोतवाली पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. यह चिकित्सक पिछले दो सालों से फरार था. जिस पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था.
दरअसल, साल 2018 में शहर के ओबिसिटी अस्पताल में कानड़ निवासी प्रेमबाई का डॉ एसआर चौहान और डॉ शमशुद्दीन मोहम्मद ने मिलकर ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद भी महिला का पेट दर्द हुआ तो महिला ने किसी अन्य स्थान पर सोनोग्राफी कारवाई, जहां पता चला कि महिला की पथरी निकाली ही नही है. हल्का सा चीरा लगाकर केवल आरोपी चिकित्सको ने टांके लगा दिए थे. जिसको लेकर महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित एसपी से की थी. जिस पर जांच के बाद प्रशासन ने ओबिसिटी अस्पताल को सील भी कर दिया था. वही आरोपी डॉ एसआर चौहान को गिरफ्तार किया गया . जबकि दूसरा आरोपी डॉ शमशुद्दीन मोहम्मद फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह छापे मारे लेकिन इसका कोई पता नही चला. ऐसे में इंदौर के फील हॉस्पिटल में होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो इसको कोतवाली पुलिस ने वहीं जाकर गिरफ्तार किया.
बता दें कि महिला का फिर उसी समय जिला प्रशासन की ओर से उज्जैन के एक आरडीगारडी अस्पताल में सफल ऑपरेशन करवाया गया था.एसपी राकेश सगर ने बताया कि महिला का गलत ऑपरेशन कर फरार होने वाले चिकित्सक को इंदौर के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है, जहां से इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.