सिंगरौली। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इसको लेकर संभाग कमिश्नर राजेश जैन, कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, आईजी चंचल शेखर के सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें जिले की कानून व्यवस्था सहित कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गई. इस दौरान आईजी और कमिश्नर ने सरकार के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं अवैध उत्खनन को लेकर कमिश्नर ने अवैध खनन या इसका परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडे बदमाशों पर जिला बदर की सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
वहीं कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर राजीव रंजन मीणा द्वारा किए गए कामों की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को इस बीमारी की रोकथाम के लिए खुद भी सजग रहना चाहिए, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. वहीं इस रक्षाबन्धन में बहनें राखी की जगह अपने-अपने भाइयों को मास्क भेंट कर त्यौहार मनाए.