कटनी। मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर नौजवानों को ठगने वाला एक गिरोह कटनी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह सभी ठग नौजवानों को देश विदेश में अच्छी नौकरी और वेतन का हवाला देकर फंसाने का काम करते थे. किसी को इस पर शक ना हो इसलिए यह सभी बकायदा परीक्षाएं आयोजित कराते थे.
माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बराक क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मैरिटाइम एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी दुकान खोल के चलाने का काम सुधीर विश्वकर्मा द्वारा किया जा रहा था. यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब एक बेरोजगार युवक ने कटनी में शिकायत दर्ज काराई. इस पर जब सुधीर विश्वकर्मा से पूछताछ की गई तो आरोप सही पाए गए और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि इस मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने वाले युवक की शिकायत इसके पूर्व भी हो चुकी है, लेकिन सुधीर विश्वकर्मा किसी तरीके से पुलिस के चंगुल से छुटकारा पा लिया था, लेकिन इस बार पुख्ता सबूत होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तर कर लिया.