शाजापुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान आवारा मावेशियों से परेशान हैं, आधा दर्जन गांवों में आवारा मवेशी किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस समस्या को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने की मांग की है.
गुरुवार को बिजाना, नागझिरी, अनखली, देवरी, कुमडी, कांकड़ी के ग्रामीण कलेक्टर दिनेश जैन से मिले. ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि, इन दिनों उनकी फसलों को आवारा मवेशी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रातभर किसान जाग-जागकर निगरानी करने को मजबूर हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने की व्यवस्था करने मांग की है.