ETV Bharat / briefs

NGT की रोक बावजूद छलनी किया जा रहा नदी का सीना, अवैध खनन में लिप्त 4 ट्रैक्टर-जेसीबी जब्त - एमपी

होशंगाबाद में डोलरिया तहसीलदार प्रमेश जैन ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने दो टीम बनाई और बुधवार सुबह 4 बजे से छापामार कार्रवाई करने निकल गए. उनकी टीम ने एक जेसीबी सहित 4 ट्रैक्टर ट्राली कजलास खदान से बरामद की है.

कार्रवाई करती टीम
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:29 PM IST

होशंगाबाद। डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाली नर्मदा नदी के कजलास खदान से एनजीटी की रोक के बावजूद रेत का खनन जारी है. जब इसकी सूचना मिली तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों सहित होमगार्ड के जवानों की टीम ने बुधवार को कजलास खदान पर कार्रवाई की और खनन में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये.

NGT की रोक बावजूद छलनी किया जा रहा नदी का सीना

डोलरिया तहसीलदार प्रमेश जैन ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने दो टीम बनाई और बुधवार सुबह 4 बजे से छापामार कार्रवाई करने निकल गए. उनकी टीम ने एक जेसीबी सहित 4 ट्रैक्टर ट्राली कजलास खदान से बरामद की है. कार्रवाई से बचने के लिये रेत माफियाओं ने वाहनों की हवा और अन्य पुर्जे निकाल लिए, जिसके चलते वाहनों को थाने ले जाने में बड़ी परेशानी हुई, लेकिन प्रशासन ने वाहनों को सुधरवाकर, बिना हवा के ही खिंचवाकर थाने तक ले गये.


तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया कि रेत माफिया अपने आप को प्रशासन से भी बढ़कर समझने लगे थे. इसलिये कार्रवाई जरूरी थी, उन्होंने बताया कि पंचनामा बनाकर खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जब तक राजसात की कार्रवाई नहीं की जायेगी, अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगेगी.

होशंगाबाद। डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाली नर्मदा नदी के कजलास खदान से एनजीटी की रोक के बावजूद रेत का खनन जारी है. जब इसकी सूचना मिली तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों सहित होमगार्ड के जवानों की टीम ने बुधवार को कजलास खदान पर कार्रवाई की और खनन में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये.

NGT की रोक बावजूद छलनी किया जा रहा नदी का सीना

डोलरिया तहसीलदार प्रमेश जैन ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने दो टीम बनाई और बुधवार सुबह 4 बजे से छापामार कार्रवाई करने निकल गए. उनकी टीम ने एक जेसीबी सहित 4 ट्रैक्टर ट्राली कजलास खदान से बरामद की है. कार्रवाई से बचने के लिये रेत माफियाओं ने वाहनों की हवा और अन्य पुर्जे निकाल लिए, जिसके चलते वाहनों को थाने ले जाने में बड़ी परेशानी हुई, लेकिन प्रशासन ने वाहनों को सुधरवाकर, बिना हवा के ही खिंचवाकर थाने तक ले गये.


तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया कि रेत माफिया अपने आप को प्रशासन से भी बढ़कर समझने लगे थे. इसलिये कार्रवाई जरूरी थी, उन्होंने बताया कि पंचनामा बनाकर खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जब तक राजसात की कार्रवाई नहीं की जायेगी, अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगेगी.

Intro:होशंगाबाद जिले के डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाली नर्मदा नदी के कजलास खदान से एनजीटी की रोक के बावजूद भी जेसीबी और ट्रेक्टर ट्राली से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी मुखबिर से सूचना मिलने के बाद डोलरिया तहसीलदार प्रमेश जैन ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों सहित होमगार्ड के जवानों को लेकर दो टीम बनाई। और बुधवार सुबह 4 बजे से छापामार कार्यवाही करने निकल गए।Body:जिसमे तहसीलदार प्रमेश जैन को सफलता भी हासिल हुई और उनकी टीम ने 1 जेसीबी सहित 4 ट्रेक्टर ट्राली कजलास खदान से जप्त की। लेकिन रेत माफियो ने वाहनों की हवा निकालने सहित अन्य उपकरण निकाल लिए। जिसके चलते वाहनों को थाने ले जाने मैं भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन रेत माफियो के हौसलों को निस्तोनाबूत करते हुए तहसीलदार प्रमेश जैन ने खरब कर दिए वाहनों को मौके पर ही सुधार करवा, बिना हवा के ही वाहनों को डोलरिया थाने के लिए रवाना कर दिया।Conclusion:तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया कि रेत माफिया अपने आप को प्रशासन से भी बढ़कर समझने लगे थे। इसलिए ये कार्यवाही जरूरी थी। मौका पंचनामा बना खनिज विभाग को सोपा जा रहा है। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जबतक राजसात की कार्यवाही नही की जाएगी अवैध उत्खनन पर रोक नही लग पाएगी। अब देखना ये है कि एनजीटी के रोक के बावजूद जप्त किये गए वाहनों पर जिमेदार क्या कार्यवाही करते है।

बाइट-तहसीलदार प्रमेश जैन (डोलरिया)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.