टीकमगढ़। जिले में लोगों को कोविड 19 के प्रभाव से बचाने के लिए कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशन में 'मास्क लगाओ कोरोना भगाओ' अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को मास्क की विशेषता और उसके फायदे बताये जा रहे हैं. साथ ही मास्क को लेकर मौजूद सभी गलतफहमियों को दूर किया जा रहा है. इस अभियान में तहसीलदार लगातार 3 दिनों से सुबह और शाम शहर की सड़कों पर जाकर खुद मोर्चा संभालते हैं.
इस अभियान के तहत तहसीलदार अपनी राजस्व की टीम और पुलिस के साथ चेकिंग करते हैं, इस दौरान बिना मास्क लगाकर चलने वालों को पकड़ते हैं और उनको मास्क लगाने की सलाह देते हैं. साथ ही जिनके पास मास्क नहीं होते, उनको मास्क भी वितरित किये जाते हैं. वहीं नियमों का पालन नहीं करने पर उठक-बैठक लगवाई गई.
तहसीलदार खुद ही लोगों के बीच जाकर लोगों जागरूक करते हैं, वो समझाते हैं कि यदि कोरोना वायरस से बचना है तो मास्क जरूर लगाएं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. दिन में कई बार अपने हाथों को सेनेटाइज करें और साबुन से भी हाथ धोएं. कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा हाथों के जरिए मुंह और आंखों से इंसान के शरीर में घुसता है, इसलिए सबसे पहले हाथों को सैनिटाइज करें और दिन में जब भी हाथ धोएं 20 सेकेंट तक साबुन से ही धोंए. सर्दी जुकाम और खांसी के मरीजों से दूरी बनाकर रहें और आमतौर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इन नियमों का पालन करने से ही सभी का जीवन सुरक्षित होगा. तहसीलदार लोगों को बताते हैं कि अब तक कोरोना की कोई दवा ईजाद नहीं हुई है, ऐसे में कोरोना से बचाव ही इस खतरनाक बीमारी से लोगों को सुरक्षित रखा सकता है.