उज्जैन। कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने घरों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया, लेकिन तराना विधायक महेश परमार चालीसा पाठ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. साथ ही मास्क का प्रयोग भी बहुत कम किया गया. हैरानी की बात ये है कि इतनी संख्या में जुटी भीड़ पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले और प्रदेश की खुशहाली और उन्नति के लिए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने चार अगस्त को सभी नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर गाइडलाइन का पालन करते हुए यह पाठ करने को कहा था. लेकिन तराना विधायक पर कमलनाथ की इस हिदायत का कोई असर नहीं हुआ.
विधायक महेश परमार ने अपने-अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटा ली, जिन्होंने ना ही मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. साथ ही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वे सोशल मीडिया में लाइव करते रहे हैं, लेकिन इस नियम न मानने पर आम जनता से हजारों की वसूली करने वाला प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.