भिंड। शादी समारोह में शामिल होने गए महंगाव थाना इलाके में रहने वाले दंपति के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चोरी हुई एक बंदूक बरामद की है और बाकी का सामान भी जल्द रिकवर करने की बात कही है.
दरअसल मेहगांव थाना क्षेत्र के पिपरौली में रहने वाले घनश्याम सिंह गौर एक शादी समारोह में शामिल होने फरुखाबाद गए थे. ऐसे में मौका पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया और घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत 2 बंदूकें चुरा ली. हालांकि मोहल्ले के लोगों को चोरी का अंदाजा लगते ही तुरंत घर के मुखिया को सूचित किया गया और पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्चिंग की, तो एक बंदूक गांव के बाहर बने कुएं में मिली. वहीं पुलिस जल्द ही बाकी सामानों के साथ चोर की गिरफ्तारी की बात कही है.