भोपाल। मध्यप्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग ने साल 2019 के खेल पुस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं. ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से शुरु होकर 15 मई तक चलेंगे. आवेदन खेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा मांगें है. वहीं 15 मई के बाद आने वाले आवदेन को स्वीकार नहीं किया जाएंगा.
पुरस्कार श्रेणी में एकलव्य पुरस्कार, विक्रम पुरस्कार और कोच के लिए विश्वामित्र पुरस्कार के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसके साथ ही लाइफ टाइम अचिवमेंट और स्वर्गीय प्रभाष जोशी पुरस्कार के लिए भी आवदेन किए जा सकते हैं
गौरतलब है कि खेल पुरस्कार हर साल प्रदेश के खिलाड़ियों और उनको प्रशिक्षण देने वाले कोच के लिए आवेदन मांगें जाते हैं. वहीं खिलाड़ियों द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश खेल विभाग अपनी ओर से पुरुस्कृत करता है. यह खेल विभाग के सर्वोच्च पुरस्कार है.