शिवपुरी। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के करैरा, पोहरी, कोलारस एसडीओपी एवं करैरा एवं पोहरी अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को आगामी उप-चुनाव में अपराधों की रोकथाम एवं आचार्य संहिता का पालन करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.
पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा- निर्देश दिए गए. जिसमें अपने थाने की हिस्ट्रीशीटर लिस्ट तैयार करने, फायर आर्म्स शत-प्रतिशत जमा करवाने, पिछले चुनावों में न्यूसेंस की स्थिति पैदा करने वाले लोगों पर निगरानी और उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.
इसके साथ ही बैठक में थाना क्षेत्र में आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर पुलिस व्यवस्था लगाने का प्लान तैयार करने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा गया. इसके अलावा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए.