पन्ना। गुनौर में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहताश कुमार की अनुशंसा पर जिले के समाजसेवी सोनेलाल प्रजापति को राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति पर प्रजापति समाज ने पन्ना सहित कई जिलों में हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वहीं सोनेलाल प्रजापति ने मुख्य संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि इतनी छोटी उम्र में मुझे जो समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष होने की जिम्मेदारी दी गई है, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मैं समाज में हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करके समाज को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हूं.