राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने त्योहारों के दौरान मार्केट खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में व्यापारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
ज्ञापन में बताया गया है कि, लॉकडाउन की वजह से कई छोटे-बड़े उद्योग धंधे प्रभावित हो चुके हैं, त्यौहारों के दौरान लॉकडाउन होने से व्यापारियों को खासा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में 2 दिनों के लिए बाजार को खोला जाना चाहिए. इस मामले में एसडीएम ने जिला प्रशासन से बातचीत करने की बात कही है. गौरतलब है कि, जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने चार दिनों का टोटल लॉकडाउन घोषित किया है.