आगर मालवा। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के खुलने के बाद लोगों ने भले ही राहत की सांस ली हो, लेकिन प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिले में कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है. जिसके चलते नगर पालिका द्वारा पूरे शहर में दुकानों के बाहर गोले बनाए गए हैं, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े होकर सामान खरीदे और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बेवजह बिना मास्क के सड़कों में घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में प्रशासन एक बार फिर नियमों का सख्ती से पालन करवा रहा है. जिसके चलते दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने की प्रक्रिया की जा रही है, वहीं मास्क ना लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जारी है.
अनलॉक की प्रक्रिया के बाद लोगों ने बेधड़क सड़कों पर निकलना चालू कर दिया. इस दौरान ना मास्क लगाया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. जिसके चलते शहर में मरीजों की संख्या 23 हो गई है.