श्योपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के ऑफिस के सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एलआईसी ऑफिस के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद सोमवार को भी एलआईसी ऑफिस बंद रहा और इस कार्यालय के ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी को होम क्वारेंटाइन या आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. अब ये दफ्तर चार-पांच दिन बाद ही खुलेगा, अभी ये तय नहीं हो सका है. फिलहाल दफ्तर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पाली रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा का जिला स्तरीय ऑफिस है, ऑफिस में काम कर रहे सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस कारण दफ्तर बंद कर दिया गया है और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.