खंडवा। जिले के पंधाना स्थित बाजारों में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसे लेकर नगर परिषद की टीम और पंधाना एसडीएम राहुल गुप्ता ने बाजार का दौरा किया. ज्यादातर दुकानदार नियमों का पालन करते दिखाई नहीं दिए. किसी दुकान में ग्राहकों की भीड़ नजर आई, तो कहीं बिना मास्क के ही दुकानदार बैठे पाए गए. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने दो दुकानों को सील कर दिया, साथ ही कई दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
नगर परिषद सीएमओ मंसाराम बडोले ने बताया कि, आगामी दिनों में भी नियमों का पालन नहीं करने पर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी. नियमों का उल्लंघन पर दुकानदार को 200 और ग्राहक को 100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.
अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता ने नगर के समस्त दुकानदारों को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किया है कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का सख्ती से पालन किया जाए. बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को किसी भी वस्तु का विक्रय ना किया जाए. अन्यथा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.