शहडोल। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा लगातार 40 डिग्री के पार है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. गर्मी से लोग इस कदर परेशान हैं कि इससे बचने के उपाय करते नज़र आ रहे हैं. गन्ने के रस के ठेलों, जूस सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग चेहरे को ढंककर बाहर निकल रहे हैं.
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण वह अपने सारे काम जल्दी से सुबह ही निपटाने की कोशिश करते हैं या फिर सूरज के छिपते ही शाम को वो बाहर निकलते हैं.
कद्दू, ककड़ी और खीरे की बिक्री बढ़ी
व्यापरियों का कहना है कि इस गर्मी को देखते हुए इन दिनों खीरा, ककड़ी, कद्दू, लौकी और नींबू की बिक्री बढ़ गई है.
ठंडे पानी के लिए घड़ों की बिक्री में तेज़ी
घड़ा व्यापारी बताते हैं कि ठंडे पानी के लिए अभी भी घड़े पर लोगों का विश्वास है. यही वजह है कि घड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ है.