ETV Bharat / briefs

सूरज बरसा रहा है आग, भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल - हीट

मई का महीना चल रहा है और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.

सूरज बरसा रहा है आग
author img

By

Published : May 7, 2019, 2:40 PM IST

शहडोल। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा लगातार 40 डिग्री के पार है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. गर्मी से लोग इस कदर परेशान हैं कि इससे बचने के उपाय करते नज़र आ रहे हैं. गन्ने के रस के ठेलों, जूस सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग चेहरे को ढंककर बाहर निकल रहे हैं.

सूरज बरसा रहा है आग


गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण वह अपने सारे काम जल्दी से सुबह ही निपटाने की कोशिश करते हैं या फिर सूरज के छिपते ही शाम को वो बाहर निकलते हैं.

कद्दू, ककड़ी और खीरे की बिक्री बढ़ी
व्यापरियों का कहना है कि इस गर्मी को देखते हुए इन दिनों खीरा, ककड़ी, कद्दू, लौकी और नींबू की बिक्री बढ़ गई है.

ठंडे पानी के लिए घड़ों की बिक्री में तेज़ी
घड़ा व्यापारी बताते हैं कि ठंडे पानी के लिए अभी भी घड़े पर लोगों का विश्वास है. यही वजह है कि घड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

शहडोल। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा लगातार 40 डिग्री के पार है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. गर्मी से लोग इस कदर परेशान हैं कि इससे बचने के उपाय करते नज़र आ रहे हैं. गन्ने के रस के ठेलों, जूस सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग चेहरे को ढंककर बाहर निकल रहे हैं.

सूरज बरसा रहा है आग


गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण वह अपने सारे काम जल्दी से सुबह ही निपटाने की कोशिश करते हैं या फिर सूरज के छिपते ही शाम को वो बाहर निकलते हैं.

कद्दू, ककड़ी और खीरे की बिक्री बढ़ी
व्यापरियों का कहना है कि इस गर्मी को देखते हुए इन दिनों खीरा, ककड़ी, कद्दू, लौकी और नींबू की बिक्री बढ़ गई है.

ठंडे पानी के लिए घड़ों की बिक्री में तेज़ी
घड़ा व्यापारी बताते हैं कि ठंडे पानी के लिए अभी भी घड़े पर लोगों का विश्वास है. यही वजह है कि घड़ों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

Intro:Note_ तीन बाईट है जिसमें एक बाईट पंकज गुप्ता की है जो व्यापारी हैं टी शर्ट में हैं। एक बाईट ग्रे शर्ट वाले कि है जिनका नाम रंजीत साहू है गन्ना रस व्यापारी हैं। एक बाईट सब्जी व्यापारी नीरज केवट की है जो कंधे में गमछा लपेटे हुए है।

चरम पर सूर्यदेव की तपिश, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, बचाव के लिए लोग अपना रहे तरह तरह के तरीके

शहडोल- मई का महीना चल रहा है और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, गर्मी से लोग इस कदर परेशान हैं कि इससे बचने के सतत उपाय करते नज़र आ रहे हैं। मिट्टी के मटकों की दुकान में भीड़ लगी हुई है। गन्ने के रस के ठेलों में, जूस सेंटर में, सड़क पर नज़र डालेंगें तो सफेद कपड़े ढक कर ही लोग सड़कों पर नज़र आ रहे हैं।


Body:गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

शहर के पंकज गुप्ता बिज़नेस मैन हैं बताते हैं कि गर्मी इतने चरम पर है कि वो कोशिश करते हैं कि अपने सारे काम जल्दी से सुबह ही निपटा लें, शॉप पर आना होता है तो कोशिश रहती है कि जल्दी आ जाएं और सूर्यदेव के छिपते ही शाम को वो बाहर निकलते हैं, पंकज गुप्ता बताते हैं कि अभी एक दी दिन तूफान की वजह से मौसम कुछ ठंडा था लेकिन आज से फिर से सूर्यदेव की तपिश तेज़ हो गई है गर्मी अपने शबाब पर है पारा 40 पार है।

गन्ना व्यापारी रंजीत साहू बताते हैं कि गर्मी का सितम इस कदर है कि क्या बताएं, मई के महीने में सूर्यदेव तपा रहे हैं, मैं इस गर्मी को देखते हुए ही गन्ने रस का व्यापार करने लगा हूँ, और देखता हूँ कि इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गन्ने रस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस तरह की गर्मी पड़ रही है उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार की गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

सब्जी में कद्दू, ककड़ी और खीरे का व्यापार बढा

हमने कुछ सब्जी व्यापरियों से भी सम्पर्क किया जिनका कहना था कि इस गर्मी को देखते हुए इन दिनों सब्जी में ग्राहकों की चॉइस ऐसी सब्जियां हो गई हैं जो गर्मी से निजात दिलाये जैसे खीरा, ककड़ी, कद्दू, लौकी, नीबू जैसे सब्जियों की बिक्री में बढोत्तरी हुई है और इसकी डिमांड बढ़ी भी है। और हम भी कोशिश करते हैं कि इस तरह की ही सब्जियां ज्यादा से ज्यादा रखें क्योंकि इसकी डिमांड ही है।




Conclusion:ठंडे पानी के लिए घड़ों की बिक्री में तेज़ी

बदलते जमाने में जहां लोग फ्रिज की ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर घड़ों की डिमांड भी कम नहीं हुई है। एक घड़ा व्यापारी बताते हैं कि जब से वो यहां घड़ा लेकर आये हैं तब से घड़ा लेने वालों की भीड़ लगी ही रहती है इस बदलते दौर में भी लोगों का ठंडे पानी के लिए घड़े पर विश्वास अभी भी टिका हुआ है। और उनका भी व्यापार सतत जारी है।

गौरतलब है कि इन दिनों गर्मी की तपिश पूरे जिले में अपने पूरे शबाब में है पारा लगातार 40 पार कर रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.