धार। महू लोकसभा क्षेत्र के 7 गांवों के मतदान केंद्र में मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलता, ऐसी स्थिति में प्रशासन ने अपनी ओर से रनर की नियुक्ति की है. जिन मतदान केंद्रों पर नेटवर्क नहीं मिलेगा, वहां रनर जानकारी देंगे. कंपनियों से टॉवर लगवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
महू तहसील के 306 मतदान केंद्रों में से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. कई केंद्र ऐसे हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क ही नहीं मिलता, ऐसे में मतदान के दिन प्रतिशत जानने के लिए अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इनमें से कुल्थाना, सेंडल मेंडल, राजपुरा, उमट, कालाकुंड ऐसे ग्रामीण क्षेत्र चिन्हित किए गए. यहां मोबाइल टावर नहीं होने के कारण नेटवर्क नहीं मिलता.
इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर रनर की नियुक्ति कर दी गई है. जिसमें उक्त रनर प्रति घंटे में मतदान के प्रतिशत और अन्य जानकारी वहां से मोबाइल पर तहसील कार्यालय पर देगा, जहां से नेटवर्क मिलेगा.