ETV Bharat / briefs

संघ के पूर्व प्रचारक पर मुकदमा दर्ज, RSS कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 6:28 PM IST

विदिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने पर RSS ने नाराजगी व्यक्त की है. शनिवार को RSS के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतन भार्गव पर लगी धारा खत्म करने की मांग की है.

RSS activists protest
RSS activists protest

विदिशा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक रहे चेतन भार्गव द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एसडीएम ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की है, जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने चेतन भार्गव पर लगी धारा हटाने की मांग की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रियव्रत सिंह द्वारा जुलूस निकाले जाने के दौरान काफी भीड़ थी, यहां तक कि तलवारें भी लहराए गईं, लेकिन तब किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि चेतन भार्गव लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे थे, उन्होंने लोगों को माक्स वितरण किए, इन सबके बावजूद उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरोप लगाया कि, यह दोहरी राजनीति की जा रही है, चेतन भार्गव समाज सेवा के कई कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कोरोनावायरस के चलते लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ध्रुव चतुर्वेदी ने कहा, लॉकडाउन में कई जगह जुलूस निकाले जा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

विदिशा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक रहे चेतन भार्गव द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एसडीएम ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की है, जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने चेतन भार्गव पर लगी धारा हटाने की मांग की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रियव्रत सिंह द्वारा जुलूस निकाले जाने के दौरान काफी भीड़ थी, यहां तक कि तलवारें भी लहराए गईं, लेकिन तब किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि चेतन भार्गव लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे थे, उन्होंने लोगों को माक्स वितरण किए, इन सबके बावजूद उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरोप लगाया कि, यह दोहरी राजनीति की जा रही है, चेतन भार्गव समाज सेवा के कई कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कोरोनावायरस के चलते लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ध्रुव चतुर्वेदी ने कहा, लॉकडाउन में कई जगह जुलूस निकाले जा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.