डिंडौरी। जिले के अमरकंटक-डिंडौरी मार्ग पर जगतपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर स्थिति में करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक चारों युवक गोरखपुर के रहने वाले हैं, जोकि कार में सवार होकर अमरकंटक से वापस जा रहे थे. इस बीच जगतपुर के पास कार एक पेड़ से टकरा गई. जिसकी जानकारी वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. जिनका इलाज करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.