ETV Bharat / briefs

अरसे बाद प्यास बुझाने वाले तालाब की आई याद, राजस्व-नगर पालिका टीम ने किया सीमांकन

आगर मालवा बस स्टैंड के पास बने तालाब का राजस्व विभाग और नगर पालिका अमले ने सीमांकन किया है. इस दौरान नगर पंचायत की कुछ दुकानें भी तालाब सीमा क्षेत्र के अंदर आ गई हैं.

Revenue and Nagar Panchayat team demarcated the bus stand pond
Revenue and Nagar Panchayat team demarcated the bus stand pond
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:05 PM IST

आगर मालवा। पिछले कुछ वर्षों से अपने हालातों पर आंसू बहा रहे बस स्टैंड के तालाब की अब जवाबदारों ने सुध ली है. राजस्व विभाग नगर पालिका अमले के साथ पहुंचकर तलाई का सीमांकन कर आसपास हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित किया है. सीमांकन के दौरान तालाब की भूमि पर नगर पालिका द्वारा बनाई गई कुछ दुकानें भी तालाब सीमा क्षेत्र में आ रही हैं. फिलहाल टीम ने सीमांकन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है.

बस स्टैंड स्थित तलाई पूरे साल पानी से लबालब भरा रहता था, जिसके चलते शहर के जलस्रोतों में जल स्तर बना रहता था. लेकिन जवाबदारों की सतत अनदेखी के चलते तालाब समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है और अब तालाब के मात्र अवशेष ही बचे हैं. ऐसे में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका तथा राजस्व विभाग ने तालाब की सुध ली है. सीमांकन के दौरान नगर पालिका की कुछ दुकानें भी तालाब सीमा में होना पाई गईं. फिलहाल नपा अमले ने चूने की लाइन से तथा पेंट के माध्यम से तलाई के स्थान को चिह्नित किया है.

आगर मालवा। पिछले कुछ वर्षों से अपने हालातों पर आंसू बहा रहे बस स्टैंड के तालाब की अब जवाबदारों ने सुध ली है. राजस्व विभाग नगर पालिका अमले के साथ पहुंचकर तलाई का सीमांकन कर आसपास हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित किया है. सीमांकन के दौरान तालाब की भूमि पर नगर पालिका द्वारा बनाई गई कुछ दुकानें भी तालाब सीमा क्षेत्र में आ रही हैं. फिलहाल टीम ने सीमांकन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है.

बस स्टैंड स्थित तलाई पूरे साल पानी से लबालब भरा रहता था, जिसके चलते शहर के जलस्रोतों में जल स्तर बना रहता था. लेकिन जवाबदारों की सतत अनदेखी के चलते तालाब समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है और अब तालाब के मात्र अवशेष ही बचे हैं. ऐसे में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका तथा राजस्व विभाग ने तालाब की सुध ली है. सीमांकन के दौरान नगर पालिका की कुछ दुकानें भी तालाब सीमा में होना पाई गईं. फिलहाल नपा अमले ने चूने की लाइन से तथा पेंट के माध्यम से तलाई के स्थान को चिह्नित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.