आगर मालवा। पिछले कुछ वर्षों से अपने हालातों पर आंसू बहा रहे बस स्टैंड के तालाब की अब जवाबदारों ने सुध ली है. राजस्व विभाग नगर पालिका अमले के साथ पहुंचकर तलाई का सीमांकन कर आसपास हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित किया है. सीमांकन के दौरान तालाब की भूमि पर नगर पालिका द्वारा बनाई गई कुछ दुकानें भी तालाब सीमा क्षेत्र में आ रही हैं. फिलहाल टीम ने सीमांकन कर रिपोर्ट तैयार कर ली है.
बस स्टैंड स्थित तलाई पूरे साल पानी से लबालब भरा रहता था, जिसके चलते शहर के जलस्रोतों में जल स्तर बना रहता था. लेकिन जवाबदारों की सतत अनदेखी के चलते तालाब समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है और अब तालाब के मात्र अवशेष ही बचे हैं. ऐसे में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद नगर पालिका तथा राजस्व विभाग ने तालाब की सुध ली है. सीमांकन के दौरान नगर पालिका की कुछ दुकानें भी तालाब सीमा में होना पाई गईं. फिलहाल नपा अमले ने चूने की लाइन से तथा पेंट के माध्यम से तलाई के स्थान को चिह्नित किया है.