हरदा। चांद दिखने के साथ ही पवित्र रमजान महीने का आगाज हो गया. जिसके बाद मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की गई. इस दौरान मुस्लिमों ने देश की समृद्धि और अमन-शांति के लिए दुआएं भी की. मंगलवार से एक महीने तक चलने वाले रोजों की शुरूआत हो चुकी है. रमजान महीने के शुरू होने के साथ ही मस्जिदों में रोशनी की गई. लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की. मुस्लमानों के लिए रमजान महीने का हर पल कीमती होता है. इस्लाम धर्म को मानने वाले पूरे महीने रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं.
मान्यता है कि रमजान के इस पाक महीने में अगर कोई व्यक्ति बुरे काम करता है, तो उसे उसके बदले 70 गुना ज्यादा गुनाह लगता है. इसी तरह अच्छे कामों का फल भी 70 गुना अधिक मिलता है. रमजान में रोजे रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है. हर सेहतमंद इंसान का रमजान में रोजा रखना फर्ज है. इस पूरे महीने मस्जिदों में विशेष नमाज और तरावीह की जाएगी. वहीं 30 दिनों के बाद ईद का पर्व मनाया जाएगा.