अशोकनगर। लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. गुना संसदीय क्षेत्र सिंधिया परिवार का गढ़ माना जाता है. गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 बार चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन इस बार पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है.
इस बार कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक के साथ पश्चिम उत्तरप्रदेश का प्रभारी भी बनाया है. वह गुना क्षेत्र में कम समय दे पाते हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को चुनाव की कमान सौंप दी है. सोमवार को जिले के नईसराय क्षेत्र में प्रियदर्शिनी सिंधिया ने पोलिंग बूथ का जायजा लिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.
नईसराय क्षेत्र की 73 पोलिंग बूथों की समीक्षा के दौरान प्रियदर्शिनी राजे को पिछले लोकसभा चुनाव में कम वोट प्रतिशत का पता चला, जिस पर उन्होंने लोगों से कहा कि जो वोट डालेगा उसी का विकास होगा. उन्होंने कहा कि वोट डालने से आपका ही काम बनता है. प्रियदर्शिनी राजे ने कहा कि पूरे 5 साल महाराज आपके लिए काम करते हैं और अब ये समय उनके लिए काम करने का है.