शहडोल। पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे देश में हर साल इसके लिए रैंकिंग भी जारी की जाती है. आदिवासी अंचल का शहडोल संभाग भी अब अपने शहरों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नए- नए तरीके अपनाना चाहता है. इसके लिए कवायद भी शुरू हो चुकी है.
शहडोल संभाग के कमिश्नर शोभित जैन ने बताया की उन्होंने ऊर्जावान शहडोल, स्वच्छ शहडोल नामक अभियान चलाया है और इस अभियान को गति देने पहले अम्बिकापुर की टीम को शहडोल बुलाया था, जहां उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया कि कैसे शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाया जा सकता है. उन्होंने बताया की एक सीएमओ की टीम में दो दिन के दौरे पर अंबिकापुर गए हुए थे जहां उन्होने शहर भर का निरीक्षण किया और कई तकनीकि जानकारी भी ली.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहडोल की अनुरूप आबादी वाला शहर है जिसने छोटे शहरों के संदर्भ में पूरे देश में नंबर-1 स्थान हासिल किया है.