भोपाल। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पूरे देश में सब कुछ थम सा गया था. यहां तक रेल के पहिए भी काफी समय से रुके हुए थे. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का बोझ उठाने वाले कुलियों की आय बंद हो गई थी. इस कारण उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई. अब लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से उनकी उम्मीदें जगी हैं.
कुलियों को अभी भी है यात्रियों का इंतजार, लॉकडाउन खुलने से जगी उम्मीद - आर्थिक तंगी
लॉकडाउन के कारण भोपाल जंक्शन पर काम करने वाले कुली भी बेरोजगार हो गए थे, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया, तो फिर से इनकी में उम्मीद जगी हैं.
![कुलियों को अभी भी है यात्रियों का इंतजार, लॉकडाउन खुलने से जगी उम्मीद Chances of the porters resurfaced due to the movement of trains](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:37-mp-bho-03-pkg-10004-13062020222130-1306f-03337-736.jpg?imwidth=3840)
ट्रेनों के आवागमन से कुलियों की फिर से जगी उम्मीद
भोपाल। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पूरे देश में सब कुछ थम सा गया था. यहां तक रेल के पहिए भी काफी समय से रुके हुए थे. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का बोझ उठाने वाले कुलियों की आय बंद हो गई थी. इस कारण उनकी स्थिति बद से बदतर हो गई. अब लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से उनकी उम्मीदें जगी हैं.
लाॉकडाउन खुलने से कुलियों को मिली राहत
लाॉकडाउन खुलने से कुलियों को मिली राहत