विदिशा। देश से पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विदिशा में दो लाख 25 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 18 हजार कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत विदिशा के जिला अस्पताल से शुरु गई. जिला अस्पताल के साथ सभी सामुदायिक केंद्रों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. पोलियो की दवा पिलाने के लिए सुबह से ही बच्चों के परिजनों का तांता लगना शुरू हो गया था
डॉक्टर ने बताया अभियान की शुरुआत जिला अस्पताल से की गई है. पूरे जिले में दो लाख 25 हजार बच्चों को चिन्हित किया गया है. पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी मुहिम चलाई जा रही है.