मुरैना। आगामी उपचुनाव को लेकर जिले में आचार सहिंता लागू कर दी गई है. एसपी अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी क्रम में चिन्नौनी थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली से 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थी कि पड़ोसी राज्य राजस्थान से एक टैक्टर-ट्रॉली यूरिया खाद के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मुरैना की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने क्वारी नदी के पास महदेवा गांव में एक टैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा. जिसमें यूरिया खाद भरा हुआ थ. जब पुलिस ने ट्रॉली से खाद की बोरियां हटवाईं तो उसके नीचे अवैध शराब की 50 पेटी बरामद हुई.
इसके साथ ही टैक्टर-ट्रॉली में बैठे दो आरोपी राजस्थान धौलपुर निवासी जोगेंद्र गुर्जर और धौलपुर निवासी भूरा गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है, इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछ्ताछ शुरू कर दी है.