सिंगरौली। जिले के शहर से होकर कोयला का अवैध परिवहन करने के आरोप में प्रशासन को कई दिनों से लगातार शिकायत मिलती रही थी जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोयले से भरा हाईवा जब्त कर लिया है.
दरअसल सिंगरौली के शहरी इलाकों में कोल परिवहन पर रोक लगाए जाने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोल का अवैध परिवहन किया जा रहा था. कोल का अवैध परिवहन को लेकर कई बार लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बाद कलेक्टर केवीएस चौधरी के आदेश पर टीम ने शहर के कई इलाकों में चेकिंग कर कार्रवाई करते हुए कोयले से भरा हाईवा जब्त किया. पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
एसडीएम नागेंद्र सिंह ने बताया कि कुल परिवहन के ट्रांसपोर्ट के द्वारा शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहनों को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा कोल परिवहन के लिए शुक्ला मोड़ बरगवां होते हुए परसोना मार्ग से खनिज का परिवहन करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद भी शहरी क्षेत्रों में कोल परिवहन किया जा रहा था.