मंदसौर। दलोदा में पिछले हफ्ते रिवॉल्वर की नोक पर ज्वेलरी व्यापारी विकास पाल से हुई लूट के मामले का पुलिस पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई ज्वेलरी में से कुछ माल भी बरामद कर लिया है.
घटना 7 जून की है. दलोदा में गुड़िया ज्वेलर्स के संचालक विकास पाल जब घर लौट रहे थे, तब 3 बाइक पर सवार 7 आरोपियों ने रिवॉल्वर की नोक पर ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया था. बैग में करीब 7 लाख रुपए की कीमती ज्वेलरी और नगद रकम थी. शाम 8 बजे के लगभग हुई इस वारदात में आरोपी व्यापारी को गोली मारकर ज्वेलरी से भरा बैग छीन गए थे. बदमाशों ने लूटी हुई इस ज्वेलरी को मंदसौर के सर्राफा मार्केट में बेचने का प्लान भी बनाया था और इसी दौरान यह माल बेचते हुए पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
मामले में पुलिस ने फिलहाल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में से श्रीकांत और अजय नाम के 2 आरोपी महाराष्ट्र के पुणे जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि मामले के 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.