शहडोल। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ग्रुप का भांडाफोड़ किया है, जो लड़कियों के सहारे युवाओं को अपनी जाल में फंसाता था और फिर उनसे पैसों की डिमांड करता था. पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाएं और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस रैकेट के जाल में फंसकर जिले के युवक ने 11 जुलाई को सुसाइड कर लिया था, युवक की उम्र करीब 30 साल थी, इस सुसाइड से हर कोई हैरान था, जिसके बाद पुलिस ने सुसाइड केस में पड़ताल शुरू की. जिसमें परिजनों से पूछताछ के दौरान एक क्लू मिला. जांच पर पता चला कि लड़का किसी की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है.
एसपी ने बताया कि जब आगे जांच की गई तो दो नाम सामने आए. जिससे ये समझ में आया कि कोई ऐसा ग्रुप है, जो इस तरह के लड़कों को टारगेट कर अपने जाल में फंसाता है और युवाओं को फंसाने के लिए लड़कियों को उनके पास भेजते हैं. फिर उसी दौरान दूसरे लोग लड़की के परिजन बनकर पहुंच जाते हैं और उससे पैसों की डिमांड करते हैं.
पुलिस का कहना है कि वे इस पर जांच कर रहे हैं, इसमें जो अब तक जानकारी लगी है, उसमें सुसाइड करने वाले युवक से करीब डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की बात सामने आई है.