ETV Bharat / briefs

3 साल से फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर रेप, लूट, चोरी समेत 14 केस हैं दर्ज

चोरी, लूट, बलात्कार जैसे आपराधिक मामलों के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 15, 2019, 12:35 PM IST

धार। मनावर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी वीरू भील पर तीन थानों पर चोरी, लूट, बलात्कार जैसे लगभग 14 मामले दर्ज थे. आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था, जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अपराधों पर नियंत्रण और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने टीम गठित कर पुलिस चौकी जिराबाद के नजदीक से आरोपी वीरू को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है.

आरोपी के खिलाफ थाना बाग में 8 प्रकरण, थाना मनावर में 4 केस, थाना गंधवानी में 2 केस दर्ज थे. वीरू भील पर चोरी, लूट, बलात्कार और डकैती जैसे आरोप हैं. धार एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी 2016 से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

धार। मनावर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी वीरू भील पर तीन थानों पर चोरी, लूट, बलात्कार जैसे लगभग 14 मामले दर्ज थे. आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था, जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अपराधों पर नियंत्रण और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने टीम गठित कर पुलिस चौकी जिराबाद के नजदीक से आरोपी वीरू को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है.

आरोपी के खिलाफ थाना बाग में 8 प्रकरण, थाना मनावर में 4 केस, थाना गंधवानी में 2 केस दर्ज थे. वीरू भील पर चोरी, लूट, बलात्कार और डकैती जैसे आरोप हैं. धार एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी 2016 से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Intro:रिपोर्टर अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर
8966927730
MP-Dhar-Manawar-varanti pakda-Ashok patidar-14.05.19

1 दर्जन से अधिक के अपराध के आरोपी वीरू भील को मनावर पुलिस ने धरदबोचा आरोपी के खिलाफ 3 थानों में चोरी लूट,बलात्कार व डकैती जैसे कई अपराध 2016 में दर्ज थे तभी से आरोपी फरार था जिस पर इनाम भी घोषित किया गया थाBody:मुखबिर की सूचना पर मनावर पुलिस को बड़ी सफलता मिली चोरी,लूट,डकैती जैसी घटनाओं में वर्ष 2016 से फरार आरोपी वीरू भील को घेराबंदी कर जिराबाद के नजदीक से पकड़ा थाना मनावर क्षेत्र में बढ़ रही संपत्ति संबंधित अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों पर नियंत्रण व घटित अपराधों में बदमाशों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक विरेंद्रसिंह के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में मनावर एसडीओपी के नेतृत्व में प्रयास किये जा रहे थे दिनांक 12 मई 19 को मुखबिर की सूचना पर मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने टीम गठित कर पुलिस चौकी जिराबाद के नजदीक से आरोपी वीरू को घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी के विरुद्ध थाना बाग मैं 8 प्रकरण थाना मनावर में 4 प्रकरण थाना गंधवानी में 2 प्रकरण चोरी,लूट,बलात्कार व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले वीरू के ऊपर धार एसपी द्वारा अलग-अलग प्रत्येक अपराधों में 5000,5000 हजार रुपये का इनाम घोषित की गई थी जो 2016 से पुलिस के हाथों से बचता रहा जिसे 12 मई को धरदबोचा जिससे बारीकी से पूछताछ की जा रही न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया
बाइट-01-संजय रावत थाना प्रभारी मनावर
खबर-02-अशोक पाटीदार ई टीवी भारत मनावरConclusion:धार - मनावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता वर्ष 2016 से फरार वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी वीरू भील पर लूट,चोरी,डकैती व बलात्कार जैसे संघीन अपराधों मैं फरार था जीसके ऊपर मनावर,गंधवानी टांडा जैसे थानों पर 14 मामले दर्ज है आरोपी वीरू के ऊपर धार एसपी द्वारा अलग अलग घटनाओं में 5000,5000 का इनाम घोषित किया गया था जिसे मुखबिर की सूचना पर जिराबाद के नजदीक से पकड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.