नरसिंहपुर। दुनिया भर में आज ग्लोबल वॉर्मिंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है. असन्तुलित तापमान और भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं. इन्हीं आपदाओं से लड़ने के लिए नरसिंहपुर के सामाजिक कार्यकर्ता जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक पहल शुरु की है, जिसके तहत वो पिछले चार सालों से हर शनिवार पौधरोपण कर रहे हैं.
साईंखेड़ा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पिछले चार सालों से पौधारोपण और उनके संरक्षण की मुहिम चला रखी है. कल्पतरु अभियान के तहत हर शनिवार को पौधारोपण किया जाता है. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया जाता है और ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की सलाह दी जाती है. यही वजह है कि क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती जा रही है. यही नहीं, आसपास के कई गांवों में भी अब इस मुहिम का असर दिखाई दे रहा है.
कल्पतरु अभियान को यहां के सामाजिक कार्यकर्ता बखूबी अंजाम दे रहे हैं. हर शनिवार को पौधारोपण कर उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया जाता है. यही वजह है कि आज यहां एक हजार से ज्यादा पेड़ फल-फूल रहे हैं. प्रकृति को संरक्षित करने की मुहीम जो इन कार्यकर्ताओं ने शुरू की है, वो ना केवल हमारे लिए बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अनमोल साबित होगी. ग्लोबल वॉर्मिंग, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में यही पेड़-पौधे हमारी मदद करेंगे.