खरगोन। जिले में 10 दिन पहले एक जमीनी विवाद के चलते एक किशोर की इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यलय पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
झिरन्या थाना अंतर्गत आने वाले करानीया गांव में 10 दिन पहले हुए जमीनी विवाद में घायल एक किशोर की मौत हो गई है. जिससे गुस्साएं ग्रामीण और मृतक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमला करने वाले 11 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मुख्य आरोपियों को छोड़कर केवल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी कार्यलय पहुंच कर ग्रामीणों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की. साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है. वहीं एसडीओपी भीकनगांव ने कहा कि वह ग्रामीणों के बयान के आधार पर मामले की कार्रवाई करेंगे.