बालाघाट/सतना । लांजी नगर पंचायत में नाली में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मजदूर नाली के निर्माण काम में जुटा हुआ था इसी दौरान दीवाल की आधी क्रंकीट का स्लैब टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई.
नगर पंचायत लांजी में तकरीबन 3 करोड़ की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली की दीवार के दोनों ओर लोहे की प्लेट लगी हुई थी. दीवार की कंक्रीट स्लैब एक मजदूर के ऊपर आ गिरा जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
सतना के रामनगर में एक यात्री बस पलटने से बस में सवार यात्री की मौत हो गई जबकि हादसे में 40 लोग घायल हो गए है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.