नरसिंहपुर। जिले में वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें लगातार सामने आती रहती हैं, लेकिन अधिकारी इस पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. ऐसा ही मामला गाडरवारा में सामने आया है, जहां भू-माफिया हरे भरे पेड़ों को काटकर वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस कार्रवाई के नाम पर जुर्माना लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने दे रहा है. जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.
मामला गाडरवारा तहसील के घूरपुर डांग गांव का है, जहां भूू माफियाओं ने हरे पेडों को काटकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. मामले की सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार दिव्यांशू नामदेव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने भूमि का सीमांकन करा कर, उचित कार्रवाई की बात की. लेकिन मौके पर खड़े जेसीबी और ट्रैक्टर को छोड़ दिया और उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.