भोपाल। मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में धमाकेधार जीत हासिल करते हुए 29 सीटों में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की है. पूर्व मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है.
बीजेपी सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुनामी आंधी का पूर्व अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन भूकम्प में जिसका केन्द्र राष्ट्रवाद था जिसमें सभी राजा महाराजे, पत्ते की तरह धराशाई हो गए.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता ने मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है. मोदी जानते है कि कुछ लोग जाति, परिवार वंश के नाम पर चुनाव लड़ते हैं. वास्तव में दिखा जाए तो यह लोग विकास में भागीदारी नहीं करते है. मोदी का विकास गांव गरीब तक पहुंचा. उन्होंने बीजेपी की जीत का श्रेय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया है.
खुद की जिम्मेदारियों पर बोलते हुए कहा कि अमित शाह ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है. हमने सौ फीसदी परिमाण दिये है.