उज्जैन। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल की पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों के बात करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया और सीएम भूपेश बघेल के बयान पर भी पलटवार किया.
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल और पूरी कांग्रेस इस समय खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता बहुत मजबूत हैं. उनके परिश्रम के कारण ही ममता बनर्जी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह के रोड शो में जिस प्रकार से टीएमसी के लोगों ने हमला किया, अराजकता फैलाई, उससे उनकी बौखलाहट साफ हो गई है.
मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी और भूपेश बघेल को कहना चाहूंगा कि जब-जब भी कोई तानाशाही के रास्ते पर चला और अराजकता फैलाई, लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की, उसे कभी भी भारत की जनता ने बर्दाश्त नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी का आपातकाल इसका बेहतरीन उदाहरण है. नरेंद्र तोमर ने कहा कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को इसका जवाब देने वाली है.
तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई उपलब्धि नहीं है, इस वजह से वो नकारात्मक राजनीति कर रही है. कांग्रेसी स्वार्थ और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए परिवारवाद की बैसाखी पर चढ़कर राजनीतिक समय काटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होगी. महागठबंधन के लेकर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कमलनाथ को कहा होगा कि इतनी सीटें तो निकाल लो कि कम से कम हमारा नेता प्रतिपक्ष बन जाए.