खरगोन। आदर्श आचार संहिता में नगर पालिका अतिक्रमण मुहिम चला रहा है. निगम अमले ने अवैध रुप से बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. कार्रवाई को लेकर निगम अमला और स्थानीय लोग आमने सामने आ गए. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के कर्माचरियों और अतिक्रमणकारियों के बाद झड़प हुई. लोगों ने पथराव किया.
नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही इन लोगों को नोटिस दिया गया था, लेकिन वो हटने को तैयार नहीं थे. कार्रवाई के दौरान भीड़ ने कुछ कर्मचारियों पर पथराव कर दिया, जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया. उपद्रवियों को काबू करने के लिए फायर फाइटर से पानी की बौछार की गई.
स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें जो जगह आवंटित की गई है, उसका लिखित दस्तावेज दिया जाये. लोगों का कहना है कि जब तक घर नहीं मिल जाता तब तक उनके रहने की व्यवस्था भी की जाये.