भोपाल। एमपी बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द अनेस्ट प्लेटफॉर्म' की लांचिंग का स्वागत करते हुए कहा कि ये नया प्लेटफॉर्म ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करेगा. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक सुधारों के लिए समर्पित तो है ही, ये सरकार शासन और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए भी दृढ़प्रतिज्ञ है. प्रधानमंत्री द्वारा कराधान के नए प्लेटफॉर्म की लांचिंग इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहन मिलेगा.
प्रदेश भाजपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नए टैक्सेशन प्लेटफॉर्म के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस नए प्लेटफॉर्म से जहां कराधान की प्रक्रिया पारदर्शी होगी, वहीं सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों को गति मिलेगी और देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लक्ष्य को भी जल्द हासिल किया जा सकेगा.
शर्मा ने नए प्रावधानों को आम आदमी के हित में बताते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील जैसे प्रावधान जहां प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाएंगे, वहीं टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे प्रावधान ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे, जो राष्ट्र के निर्माण और विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.