भोपाल। मध्यप्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र से कल मानसून शुरु हुआ था, जो आज मालवा अंचल तक पहुंच गया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही मानसून राजधानी भोपाल में दस्तक देगा. मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मानसून इंदौर से मालवा क्षेत्र में आ चुका है, जो यहां से होशंगाबाद होते हुए मंडला पहुंचेगा.
⦁ पंजाब से नागालैंड तक बनी द्रोणिका प्रदेश के मौसम को कर रही प्रभावित
⦁ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवर्ती हवा का घेरा और एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में 30 जून के आसपास बनने की संभावना
⦁ राजधानी में 3-4 जुलाई तक आ सकता है मानसून