रतलाम। पीएम मोदी ने रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान मोदी के युवा समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखाई दिए. मोदी की सभा के बाद उनके युवा समर्थकों ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नरेंद्र मोदी के रतलाम पहुंचने से पहले ही युवा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह नजर आ रहा था. पीएम मोदी के जोशीले भाषण से उत्साहित युवक-युवतियां खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए और डीजे की धुन पर जमकर थिरके.
मोदी का भाषण खत्म होते ही 'मैं भी चौकीदार' गाने पर मोदी समर्थक झूम उठे और सभा स्थल पर जमकर डांस किया. डांस करने वालों में युवतियों के अलावा गृहणिया और बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल रही. मोदी समर्थकों का जोश से भरा यह डांस अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है.