भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग के बाद से कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी उनके विधायकों के प्रलोभन दे रही है. वहीं अब दमोह के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह ने भी कहा है कि उन्हें मंत्री पद के साथ 50 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. जिससे परेशान होकर उन्होंने कई नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं.
दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा सत्र बुलाने और फ्लोर टेस्ट कराने की मांग के साथ ही कांग्रेस भी सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सार्वजनिक तौर पर भी कह चुके हैं कि बीजेपी द्वारा विधायकों को 25 करोड़ तक का ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस ने एक-एक मंत्री को पांच-पांच विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी हैं, ताकि विधायकों के गिले शिकवों को दूर किया जा सके और उन्हें एक जुट रखा जा सके.
कमलनाथ सरकार के लिए सबसे कमजोर कड़ी सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को माना जा रहा है. बसपा विधायक राम बाई ने कहा है कि उनके पास बीजेपी ने 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर भेजा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इन ऑफरों से इस कदर परेशान हैं कि नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि बेटे का दिल्ली में इलाज चल रहा है. बीजेपी ने वहां भी किसी से ऑफर भिजवाया.
वहीं विधायक रामबाई ने कहा है कि कुछ भी हो वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हैं और हमेशा रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ झगड़ा कर सकती हूं, लेकिन उनका साथ नहीं छोडूंगी. वे मंत्रिमंडल में भले ही शामिल न करें, तब भी सरकार में बनी रहूंगी.