ETV Bharat / briefs

मुरैना: 5 दिन पहले लापता हुई विवाहिता का शव मिला, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

वीरमपुरा गांव में कृष्ण शर्मा की पत्नी नीतू शर्मा 12 मई से अपनी ससुराल से लापता थी. महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : May 20, 2019, 8:08 AM IST

महिला का शव छह दिन बाद किया बरामद

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र से 12 मई को ससुराल से अचानक लापता हुई महिला नीतू शर्मा का शव हड़वांसी के सूखे कुएं से बरामद किया गया है. महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

महिला का शव छह दिन बाद किया बरामद

बागचीनी क्षेत्र के वीरमपुरा गांव में कृष्ण शर्मा की पत्नी नीतू शर्मा 12 मई से अपनी ससुराल से लापता थी. जिसके बाद महिला के पति ने थाना में गुमशुदा का मामला दर्ज करवाया था. नीतू के लापता होने की सूचना ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को नहीं दी. जब तक मायके पक्ष के लोग 13 मई को बीरमपुरा पहुंचे, तब तक ससुराल के लोग घर में ताला लगा कर फरार हो चुके थे. साथ ही मृतका की दो साल की बेटी दीक्षा को भी ससुराल वाले साथ ले गए. जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने मृतका की हत्या की आशंका ससुराल वालों पर लगाई.

मायके पक्ष का कहना है कि नीतू के ससुराल वाले अकसर उनसे बाइक, रुपए और सोने के जेवरात की मांग किया करते थे. जिसको लेकर झगड़ा भी होता था. शनिवार को बीरमपुरा हड़वांसी के बीच स्थित रामजी लाल शर्मा उर्फ भूरा के खेत के सूखे कुएं से मृतका का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अर्पिता सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर बताया कि महिला की डेड बॉडी डीकंपोज हो गई है. शव के सिर पर चोट के निशान है. वह कुएं में गिरने से भी आ सकते हैं और हत्या के लिए किए गए हमले से भी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र से 12 मई को ससुराल से अचानक लापता हुई महिला नीतू शर्मा का शव हड़वांसी के सूखे कुएं से बरामद किया गया है. महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

महिला का शव छह दिन बाद किया बरामद

बागचीनी क्षेत्र के वीरमपुरा गांव में कृष्ण शर्मा की पत्नी नीतू शर्मा 12 मई से अपनी ससुराल से लापता थी. जिसके बाद महिला के पति ने थाना में गुमशुदा का मामला दर्ज करवाया था. नीतू के लापता होने की सूचना ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को नहीं दी. जब तक मायके पक्ष के लोग 13 मई को बीरमपुरा पहुंचे, तब तक ससुराल के लोग घर में ताला लगा कर फरार हो चुके थे. साथ ही मृतका की दो साल की बेटी दीक्षा को भी ससुराल वाले साथ ले गए. जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने मृतका की हत्या की आशंका ससुराल वालों पर लगाई.

मायके पक्ष का कहना है कि नीतू के ससुराल वाले अकसर उनसे बाइक, रुपए और सोने के जेवरात की मांग किया करते थे. जिसको लेकर झगड़ा भी होता था. शनिवार को बीरमपुरा हड़वांसी के बीच स्थित रामजी लाल शर्मा उर्फ भूरा के खेत के सूखे कुएं से मृतका का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अर्पिता सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर बताया कि महिला की डेड बॉडी डीकंपोज हो गई है. शव के सिर पर चोट के निशान है. वह कुएं में गिरने से भी आ सकते हैं और हत्या के लिए किए गए हमले से भी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके से 12 मई को ससुराल से अचानक लापता महिला नीतू शर्मा के शव को बागचीनी थाना पुलिस ने शनिवार को हड़वांसी के सूखे कुएं से जब्त किया है। महिला की मौत को लेकर पुलिस आत्महत्या या हत्या के पहलुओं पर जांच कर रही है। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर ससुरालजनों ने उसे कुएं में फेंक दिया है।


Body:वीओ - जानकारी के मुताबिक बागचीनी क्षेत्र के वीरमपुरा गांव में श्री कृष्ण शर्मा को बिहाई नीतू उर्फ टीटू शर्मा 12 मई से अपनी ससुराल से लापता है।महिला का पति श्री कृष्ण शर्मा जब बागचीनी थाने में गुमशुदा की सूचना देने पहुंचा तब पुलिस महिला को तलाशती हुई 13 मई को उसके मायके हड़बांसी पहुंची। पुलिस को अपने दरवाजे पर खड़ा देख नीतू के मायके पक्ष के लोगों को पता चला कि उनकी बेटी लापता हो गई है। लेकिन नीतू के लापता होने की सूचना ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष को नहीं दी, नीतू के मायके पक्ष के लोग 13 मई को बीरमपुरा पहुंचे तो पाया कि उनकी बेटी की ससुराल के घर में ताला पड़ा है और दामाद समेत उसके घर के लोग फरार हो गए हैं।इस सीन से मायके पक्ष के लोगों को शंका हुई कि उनकी बेटी की हत्या पति व ससुरालजन के लोगों ने कर दी है। गिरफ्तारी के भय से वह सभी घर छोड़कर भाग गए हैं ससुरालजन अपने साथ नीतू की डेढ़ साल की बेटी दीक्षा को भी अपने साथ ले गए हैं।मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि नीतू के ससुराल वाले दहेज मांगा करते थे,बाइक रुपए व सोने के जेवरात उसको लेकर झगड़ा भी होता था।फिलहाल बागचीनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

बाईट1 - रामबरन शर्मा - मृतिका महिला के परिजन।
बाईट2 - चंचल शर्मा - मृतिका महिला के परिजन।


Conclusion:वीओ2 - 12 मई से लापता नीतू शर्मा का शव शनिवार को बीरमपुरा हड़वाँसी के बीच स्थित रामजी लाल शर्मा उर्फ भूरा के खेत के सूखे कुएं में मिला।कुएं में शव होने की खबर भी राह चलते लोगों ने बागचीनी पुलिस को दी। तब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलवाया। इससे पहले पुलिस ने गुमइंसान को तलाशने की दिशा में बीते 6 दिन में कोई प्रयास नहीं किए।मौके पर पहुंची एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अर्पिता सक्सेना ने पाया कि महिला की डेड बॉडी डीकंपोज हो गई है। इससे जाहिर है कि शव 5 से 6 दिन पुराना है बॉडी के सिर पर चोट के निशान है। वह कुएं में गिरने से भी आ सकते हैं और हत्या के लिए किए गए हमले से भी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.