राजगढ़। इंदौर में तीन घंटे लगातार बिजली गुल रहने पर राहत इंदौरी ने ट्वीट करके ऊर्जा मंत्री और कमलनाथ सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, जिस पर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि रविवार को दो हादसों की वजह से अघोषित बिजली कटौती हुई थी, जिस पर हमने तुरंत कार्रवाई के लिए बात की है.
दरअसल, राजगढ़ के जीरापुर तहसील में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए ऊर्जा मंत्री ने राहत इंदौरी के ट्वीट का जबाव देते हुए कहा कि बिजली कटौती नहीं हुई है. बल्कि पिछले तीन दिनों से 2 घटनाओं की वजह से बिजली की समस्या हुई है. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पहली घटना पहली घटना पोलो ग्राउंड में 132 केवी के प्लांट में भीषण आग लगी थी, जिससे वहां के 13 ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए थे, जिसकी जांच करा रहे हैं. इन ट्रांसफर में शॉर्ट-शर्किट की वजह से या फिर किसी घलती से आग लगी थी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-
आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है..... गर्मी है - रमज़ान भी हैं..... @mppkvvclindore में कोई फ़ोन नहीं उठा रहा.... कुछ मदद करें....@iPriyavratSingh @OfficeOfKNath
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) June 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है..... गर्मी है - रमज़ान भी हैं..... @mppkvvclindore में कोई फ़ोन नहीं उठा रहा.... कुछ मदद करें....@iPriyavratSingh @OfficeOfKNath
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) June 2, 2019आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है..... गर्मी है - रमज़ान भी हैं..... @mppkvvclindore में कोई फ़ोन नहीं उठा रहा.... कुछ मदद करें....@iPriyavratSingh @OfficeOfKNath
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) June 2, 2019
'प्राकृतिक आपदा से कोई घटना हो तो हमारी गलती नहीं '
वहीं दूसरा कारण रविवार को हवा पानी के कारण मनोरमा गंज के आसपास के इलाकों बंद हो गई थी, जिसको हमने उसी रात में ही चालू करवा दिया था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016-17 में लगातार कटौती की जाती थी. यह स्थानीय कारणों के कारण कटौती हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर के दोनों डीई और एसई बदल दिए हैं, और सीई को हटाकर नए सीई को जल्द की पदस्थ कर देंगे. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी जो कह रहे हैं अगर लगातार हम गलती करें तो आप हम पर उंगली उठाएं और अगर प्राकृतिक आपदा के कारण ऐसी कोई घटना होती है तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है.
क्या किया था ट्वीट-
गौरतलब है कि राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था, कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सही कहा था कि कांग्रेस की सरकार आ गई है इनवर्टर का इंतजाम कर लो, वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा था या आज कल बिजली जाना आम हो गया है आज भी पिछले 3 घंटों से बिजली नहीं है, गर्मी है रमजान भी है. वहीं इंदौर के बिजली विभाग में कोई फोन नहीं उठा रहा है. उन्होंने सीएम कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री से मदद करने की गुहार लगाई थी.