उमरिया। जिले के मानपुर क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से बने आईटीआई भवन का लोकार्पण प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह ने किया है. वहीं इस आदिवासी जिले के मानपुर क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज खुल जाने से यहां के छात्र छात्राओं को स्थानीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा अर्जित करने का मौका मिल सकेगा.
इस अवसर पर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि अनेकों बार क्षेत्र के लोग यह मांग उठाते रहे हैं, 2016 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन इस क्षेत्र में हुआ था और तब भी यह मांग उठाई गई थी, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किय. आज यह आईटीआई भवन बनकर तैयार है. जिसमें कक्षाएं संचालित की जाएगी.
बता दें कि इस आदिवासी जिले का यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है और आर्थिक संपन्नता में भी काफी पीछे है. जिस कारण यहां के छात्र बाहर के शहरों में पढ़ाई करने नहीं जा पाते थे, आईटीआई कॉलेज खुल जाने से स्थानीय छात्राओं को अब तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी.