दमोह। मड़ियादो थाना क्षेत्र में चार बच्चे रतनजोत के बीज खाने से बीमार हो गए. बच्चों की हालत बिगड़ने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
दमोह के निवास गांव में एक आदिवासी परिवार के चार बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत के पेड़ से बीज तोड़कर खा लिए. शाम को बीज खाने के बाद देर रात उनकी हालत बिगड़ गई. बच्चों की हालत खराब होने के बाद परिजनों द्वारा 108 की मदद से पहले बच्चों को मडियादो लाया गया. जहां से सभी बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिविल अस्पताल हटा के डॉक्टर ने बताया है कि बच्चों द्वारा जहरीले बीज खाने से उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी. डॉक्टर ने आगे कहा कि इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत स्थिर है और सभी बच्चे खतरे से बाहर है.