ETV Bharat / briefs

नाव दुर्घटना में 5 लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - 5 people died in a boat crash

मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर नाव डूबने से 5 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

नाव दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 3:33 PM IST

मंडला। जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में 20 जून को झाझनगर घाट पर नाव डूबने से 5 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जांच निवास एसडीएम आशाराम मेश्राम करेंगे. घटना के वक्त नाव में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से ये हादसा हुआ है.

नाव दुर्घटना में 5 लोगों की मौत


बता दें कि घटना 20 जून सुबह करीब 8 बजे नारायणगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झांझनगर घाट पर घटी थी. यहां पर अचानक से नाव नदी में डूब गई थी. इसमें करीब 15 यात्री सवार थे, जिसमें से 4 महिलाएं और एक बच्चा नदी में डूब गए थे, जिनके शव को 36 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था. नाव में सवार 9 लोगों को बचा लिया गया था. फिलहाल इस पूरे हादसे की जांच शुरू हो गई है. वहीं जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने घटना के प्रति दुख जताते हुए उसकी जांच के आदेश दिए हैं.

मंडला। जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में 20 जून को झाझनगर घाट पर नाव डूबने से 5 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जांच निवास एसडीएम आशाराम मेश्राम करेंगे. घटना के वक्त नाव में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से ये हादसा हुआ है.

नाव दुर्घटना में 5 लोगों की मौत


बता दें कि घटना 20 जून सुबह करीब 8 बजे नारायणगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झांझनगर घाट पर घटी थी. यहां पर अचानक से नाव नदी में डूब गई थी. इसमें करीब 15 यात्री सवार थे, जिसमें से 4 महिलाएं और एक बच्चा नदी में डूब गए थे, जिनके शव को 36 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था. नाव में सवार 9 लोगों को बचा लिया गया था. फिलहाल इस पूरे हादसे की जांच शुरू हो गई है. वहीं जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने घटना के प्रति दुख जताते हुए उसकी जांच के आदेश दिए हैं.

Intro:mp_mdl_janch ke aadesh_mpc10083

नाव दुर्घटना मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

ऐंकर-मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में 20 जून को झांझंनगर घाट पर नाव डूबने से 5 लोगों की मौत के मामले में मंडला जिला कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, इसकी जांच निवास एसडीएम आशाराम मेश्राम करेंगे।Body:बतादें ये हादसा जिस घाट पर हुआ है वो अवैध था और इसी घाट से नाव का संचालन किया जा रहा था, इसके अलावा जो नाविक था वो भी नाव चलाना सीख रहा था, जो सिवनी जिले का रहने वाला है, घटना के वक्त नाव में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, आसंका जताई जारही हैं इसी वजह से ये हादसा हुआ है, इनही सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुऐ जिला दण्डाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।Conclusion:बतादे घटना 20 जून सुबह करीब 8 बजे नारायणगंज ब्लॉक के अंतर्गत आनेवाले मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झांझनगर घाट पर घटी थी जहाँ पर अचानक से नाव नदी में डूब गई थी। इसमें करीब 15 यात्री सवार थे, जिसमें से 4 महिलाएं और एक बच्चा नदी में डूब गए थे, जिनके शव को 36 घण्टों की कड़ी मसख्त के बाद तीन जिलों के होमगार्ड, SDRF टीम एवं स्थानीय पुलिस की मद्दत से निकाला गया फिलहाल इस पूरे हादसे की जांच शुरू हो गई है। वही जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया का कहना हैं बहुत ही दुःखद घटना हैं मैने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं। उस इलाके के एसडीएम सभी बिंदुओं जाँच कर एक महीने के अंदर जाँच प्रतिवेदन तैयार कर मुझे सोपेंगे। और कहा कि वहां पर कोई घाट संचालित नही किया जारहा था लेकिन फिर भी वहाँ पर नावें चल रही थी जिसकी जांच कराई जारही हैं, जैसे कि मुझे जानकारी मिली हैं की वह घाट शिवनी के किसी व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जारहा था जिसके बारे जानकारी जुटाकर शिवनी कलेक्टर को भी पत्र लिख कर जाँच कराएंगे।

Byte 1- jagdish chandr jatiya (collector Mandla) mpc10083
Vedio -4_mp_mdl_mpc10083

7987536631
Last Updated : Jun 24, 2019, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.