मंडला। जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में 20 जून को झाझनगर घाट पर नाव डूबने से 5 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जांच निवास एसडीएम आशाराम मेश्राम करेंगे. घटना के वक्त नाव में भी क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से ये हादसा हुआ है.
बता दें कि घटना 20 जून सुबह करीब 8 बजे नारायणगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झांझनगर घाट पर घटी थी. यहां पर अचानक से नाव नदी में डूब गई थी. इसमें करीब 15 यात्री सवार थे, जिसमें से 4 महिलाएं और एक बच्चा नदी में डूब गए थे, जिनके शव को 36 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था. नाव में सवार 9 लोगों को बचा लिया गया था. फिलहाल इस पूरे हादसे की जांच शुरू हो गई है. वहीं जिला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने घटना के प्रति दुख जताते हुए उसकी जांच के आदेश दिए हैं.