शिवपुरी। समस्याओं के निदान करने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 181 शुरू किया है. इस नंबर पर कॉल करके महिलाएं और युवतियां अपनी समस्या के संबंध में खुलकर बता सकती है. हेल्पलाइन पर घरेलू हिंसा, यौन शोषण, मारपीट या पारिवारिक प्रताडना, एसिड अटैक, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, रेप-गैंगरेप, दहेज उत्पीडन, परामर्श (पारिवारिक विवाद को लेकर कानूनी सलाह ली जा सकेगी), बच्चों के विकास और सुरक्षा से जुड़े विषय, चिकित्सीय सुविधा, पुलिस की मदद की जरूरत होने पर 181 पर सहायता प्राप्त की जा सकती है.
![Anganwadi workers doing wall writing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:08:48:1600691928_mp-shi-04-helpline-pkg-mp10038_21092020173135_2109f_1600689695_390.jpg)
सीएम हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार करने के लिए क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीवार लेखन के माध्यम से महिलाओं को मुश्किल समय में हेल्पलाइन की सहायता लेने के लिए प्रेरित कर रही है. जिले के कोलारस ब्लॉक के सनवारा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा शर्मा ने, मुढ़ेनी गांव में शौर्यादल सदस्य ममता रावत और सुआटोर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिथलेश शर्मा ने दीवार लेखन कर महिला हेल्पलाइन नंबर 181 का प्रचार प्रसार किया.
दीवार लेखन में महिलाओं को प्रेरित करते हुए लिखा कि 'जब महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक फोन कॉल से आपकी समस्या का हल हो सकता है, तो अब खामोशी क्यों .अब तो अपनी चुप्पी को तोड़िए और खुलकर अपनी समस्या प्रशासन को बताइए. जब तक आप समस्या को नहीं बताएंगी, आपकी परेशानी हल नहीं हो सकती. 24 घण्टे संचालित होने वाली इस हेल्पलाइन पर उन्हें जिस प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, वह उन्हें तत्काल मिलेगी. हिंसा से बचाव के अलावा यदि किसी प्रकार की सलाह या शासन की किसी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए भी महिलाएं इस हेल्पलाइन का उपयोग कर सकती है.